कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) को हराकर पीपीएन कॉलेज की टीम चैम्पियन बन गई। टीम ने अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज के मैदान पर अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीपीएन कॉलेज ने 20 ओवर में 142 रन बनाए। टीम की ओर से देवांश ने 48 रन व शाश्वत ने 41 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी विवि की टीम 17.3 ओवर में 102 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अभय सिंह ने 33 रन बनाए। प्रतियोगिता में वीएसएसडी कॉलेज के विराट सिंह (141 रन) को ऑरेंज कैप, विवि के रोहित व पीपीएन कॉलेज के शशांक (8-8 विकेट) को पर्पल कैप के साथ पीपीएन कॉलेज के सुंद...