कानपुर, नवम्बर 26 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कैम्पस में परीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न विषयों के नौ छात्र-छात्राओं को उड़ाका दल ने नकल करते पकड़ा। इन सभी छात्र-छात्राओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को पहली पाली में तीसरे सेमेस्टर के 94 पेपर की परीक्षा हुई, जिसमें 4,327 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, दूसरी पाली में सातवें सेमेस्टर के नौ विषयों के पेपर की परीक्षा हुई। जिसमें 657 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। विवि कैम्पस के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों का लगातार औचक निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...