कानपुर, जून 17 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के 65 छात्र-छात्राओं का चयन इंटर्नशिप के लिए देश के विभिन्न पांच सितारा होटल में हुआ है। विभाग के निदेशक सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि होटल मैनेजमेंट के बैचलर प्रोग्राम में पांचवें सेमेस्टर एवं डिप्लोमा प्रोग्राम्स के दो सेमेस्टर के बाद छह महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए छात्र-छात्राएं किसी न किसी बड़े होटल अनुभव लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया, मुंबई स्थित होटल ओबेरॉय में एक छात्र, होटल मैरियट में 10 छात्र, नई दिल्ली स्थित होटल प्राईड प्लाजा में 9, लखनऊ स्थित होटल होलीडे इन में आठ छात्र, नोएडा स्थित होटल रेडिसन में 10 छात्र, लखनऊ स्थित होटल सेंट्रम में तीन छात्र, गुरुग्राम स्थित होटल हयात में पांच छात्र, उदयपुर स्थित होटल ऑरिका में चार...