कानपुर, मई 21 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के तहत संचालित पर्यावरण विज्ञान विभाग के 16 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थानों में इंटर्नशिप व प्रशिक्षण में हुआ। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह भी मिलेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. द्रोपदी यादव ने बताया कि हिमांशु शुक्ला, स्वाति तथा अभिषेक का चयन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली में, इशिता का चयन राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान तिरुपति में, शैलजा का चयन राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान गोवा में, वसुंधरा तथा हिना का चयन आईआईटी कानपुर में, स्वाति तथा हिमांशु का चयन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में, प्राची, शशि, अनुष्का, शिवानी, हर्षित तथा दीप्ति का चयन जलकल विभाग कानपुर में और बा...