कानपुर, दिसम्बर 22 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया गया। यशो भूमि (इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्सपो सेंटर) में हुए कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्युफैक्चरर ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल फिरोज नकवी ने स्कूल के डायरेक्टर सौरभ त्रिपाठी और असिस्टेंट शेफ सिद्धार्थ सिंह को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान भारतीय मिठाई एवं नमकीन उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया। विवि में भारतीय पांरपरिक मिठाइयों पर आधारित प्रमाणपत्र कोर्स भी शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...