कानपुर, मार्च 13 -- कानपुर। शैक्षणिक समाज में उद्यमशीलता और वर्तमान में कार्य कर रहे स्टार्टअप को समृद्ध बनाने के लिए टी-हब हैदराबाद की ओर से चार दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विवि कैम्पस के विभिन्न स्कूल के संकाय सदस्यों के साथ छात्रों ने हिस्सा लिया। विवि में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ टी-हब के मुख्य डिलीवरी अधिकारी फनी कोंडेपुड़ी और विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इसमें किरण बाबू, हबीब निजामुद्दीन, अरुण चिन्नाचामी, श्रीधर शेषाद्रि, भट डिट्टकावी ने स्थाई स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण, शैक्षिक संस्थानों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना, मेंटरशिप रणनीतियां, वित्तपोषण मॉडल और नेटवर्किंग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. रमेंद्र सिंह निर...