कानपुर, नवम्बर 10 -- सीएसजेएमयू में स्टार्टअप, सस्टेनेबिलिटी और विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना विषय पर सेमिनार कानपुर वरिष्ठ संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में सोमवार को स्टार्टअप, सस्टेनेबिलिटी और विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना विषय पर सेमिनार किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनने के लिए आवश्यक है कि हर आवश्यक वस्तु का उत्पादन देश में ही किया जाए, जैसा चीन जैसे देशों ने किया है। कुलपति ने कहा कि स्थानीय उत्पादन और नवाचार ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे ले जा सकते हैं। मुख्य अतिथि एमएसएमई-डीएफओ विष्णु कुमार वर्मा, संयुक्त आयुक्त, उद्योग निदेशालय सुनील कुमार ने अपने प्रेरक संबोधनों में नवाचार-आधारित विकास, सस्टेनेबिलिटी, और वि...