कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर। सीएसजेएमयू में राष्ट्रीय नवाचार दिवस के अवसर पर टी-हब और सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से टी-हब किकस्टार्ट ब्लिट्ज़ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस पांच दिवसीय कार्यशाला में छात्रों और नवाचारकर्ताओं के स्टार्टअप विचारों को व्यवहारिक रूप देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विशेषज्ञों ने स्टार्टअप यात्रा, उपयोगकर्ता शोध, वैल्यू प्रपोजिशन और बिजनेस मॉडल डिजाइन पर सत्रों का आयोजन किया। चयनित स्टार्टअप्स ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त किए। इस पहल से विश्वविद्यालय की नवाचार को प्रोत्साहित करने और प्रारंभिक स्तर के उद्यमियों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। इस पहल का समन्वयन डॉ. शिल्पा डी. कैश्‍ठा, डॉ. गौरव कुमार और डॉ. हीना वैश ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...