कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध महाविद्यालयों की सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। पहले दिन छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने अधिक परीक्षा छोड़ी। कुल 1,19,915 परीक्षार्थियों में 4,119 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि पहले दिन कुल 53,953 छात्र एवं 61,843 छात्राएं थीं। कुल 4119 अनुपस्थित परीक्षार्थियों में 1925 छात्र एवं 4119 छात्राएं हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा सातों जनपदों में सकुशल रही। कहीं कोई अप्रिय सूचना नहीं प्राप्त हुई। सभी कॉलेजों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में परीक्षाएं कराई गईं। परीक्षा के लिए कुल 58 नोडल केन्द्र एवं 414 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं ...