कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के विभिन्न विभागों में डॉ. भीमराव अंबेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने डॉ अंबेडकर के विचारों और उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने डॉ अंबेडकर के योगदान को याद किया। स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज और स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़ एंड बायोटेक्नोलॉजी में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां वर्तमान समाज में व्याप्त असमानताओं को समाप्त करने में प्रयोग करने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...