कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के 50 विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की एडवांस्ड एआर-वीआर लैब और सेंट्रल वर्कशॉप का अवलोकन किया। डॉ. अंजू दीक्षित और डॉ. प्रवीन भाई पटेल ने विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सीएनसी मशीनें, वेल्डिंग, बढ़ईगीरी, लोहारगीरी आदि का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय की अवसंरचना और शिक्षण वातावरण की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...