कानपुर, अप्रैल 28 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के यूआईईटी में बीटेक के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पहली काउंसिलिंग का परिणाम 12 मई को घोषित किया जाएगा। तीन काउंसिलिंग के बाद रिक्त सीटों पर छात्र-छात्राओं को सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए 1500 रुपये का पंजीकरण कराना होगा। पहले राउंड में 13 से 15 मई के बीच सीट फ्लोट और फ्रीज करनी होगी। 17 मई को दस्तावेजों का सत्यापन होगा। दूसरे राउंड का पंजीकरण 13 से 27 मई तक चलेगा। 29 मई से दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। चार जून को दस्तावेजों का सत्यापन होगा। तीसरे राउंड का पंजीकरण 30 मई से 16 जून तक होगा। 19 से 22 जून तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। यूआईईटी की निदेशक प्रो. बृष्टि मित्रा ने कहा कि दा...