कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। सीएसजेएमयू के ललित कला संस्थान में शुक्रवार को 'अभिरंग' सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और मुख्य अतिथि एडीएम आशुतोष दुबे ने किया। मुख्य अतिथि एडीएम आशुतोष दुबे ने कहा कि कला जीवन के अस्तित्व को परिचित कराने का सशक्त माध्यम है। प्रदर्शनी में प्रतीक वर्मा, ऐश्वर्या कसेरा, तनीषा खरे, दीक्षा खोसला, नित्या शुक्ला, आकांक्षा उपाध्याय, आकांक्षा पटेल, विदुषी मिश्रा, अंकिता सिंह, माही शुक्ला, प्रशांत कटियार, अनुभव कुशवाहा, रत्नेश यादव, रितु यादव, रौनक और प्रकाश सहित 25 छात्र-छात्राओं के चित्र प्रदर्शित किए गए। ललित कला संस्थान के निदेशक डॉ. मिठाई लाल ने धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...