कानपुर, अगस्त 12 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। करीब दो किमी की यात्रा विवि के मुख्य भवन से कंपनी बाग के अंबेडकर चौराहा तक निकाली गई। यात्रा के दौरान कुलपति से लेकर हर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। तिरंगा यात्रा अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद समाप्त हुई। इस मौके पर डॉ. मुनीश कुमार, डॉ. सीएल मौर्या, डॉ. खलील खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...