कानपुर, जुलाई 6 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कृषि वानिकी एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय में 47 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों को टैबलेट देते हुए इसका उपयोग पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और सुगम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रों को तकनीकी साधनों का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. मुनीष कुमार, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. सीमा सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...