कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के सेवायोजन निदेशक डॉ. विजय कुमार यादव ने बताया कि 15 छात्र-छात्राओं को लाखों रुपये के पैकेज पर जॉब मिली है। एग्रोस्टार कंपनी के प्रतिनिधियों ने एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के 18 छात्र-छात्राओं का ग्रुप डिस्कशन लिया गया। इसमें 14 छात्र-छात्राओ का साक्षात्कार हुआ। इसमें मदन मोहन वाजपेयी, पुनीत कुमार, विपुल सिंह एवं अभिषेक त्रिपाठी का चयन किया गया। कंपनी की ओर से चयनित छात्रों को 6.62 लाख रुपये का पैकेज दिया गया। गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के 27 छात्र-छात्राओं का ग्रुप डिस्कशन लिया। फिर 16 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार हुआ, जिसमें 09 छात्रों को जॉब दी गई। कंपनी ने चयनित छात्रों को 5.50 लाख रुपये का पैकेज दिया गया। ...