कानपुर, अक्टूबर 12 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शिक्षक, किसान, छात्राओं ने झलकारी बाई महिला छात्रावास में स्वच्छता अभियान चलाया। विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित इस अभियान में छात्राओं ने श्रमदान कर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मुनीश कुमार ने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ. एकता शर्मा, डॉ. अर्चना सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...