कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) में 5 व 6 नवंबर को अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय मेला का शुभारंभ उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह करेंगे। विवि के निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने बताया कि उद्घाटन समारोह विवि के मुख्य परिसर में होगा। इस बार मेले में रिकार्ड 150 से अधिक स्टॉल लगाए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान भी मेले में अपना स्टॉल लगाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक, औषधीय पौधे, हस्तकला उत्पाद, सौर ऊर्जा उपकरण, पशु उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य सामग्री का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। नवाचार व स्टार्टअप मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे विवि की विकसित नई फस...