कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) ने शीतलहर और कोहरे से बचाव के लिए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। फसलों को बचाने के लिए हल्की सिंचाई करनी होगी। उत्तर पश्चिमी हवाओं से फसलों को बचाने के लिए भी उपाय करने होंगे। जानवरों की सुरक्षा करने के तरीके भी बताए हैं। सीएसए के कृषि मौसम तकनीक अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे शीतलहर और पाले से फसलों को बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें। गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत का घोल (1 लीटर गंधक का तेजाब, एक हजार लीटर पानी प्रति हेक्टेयर) फसलों पर छिड़काव करें। नर्सरी के पौधों, सब्जियों और छोटी फसलों को टाट, प्लास्टिक, पॉलिथीन सीट से ढक कर रखें। खेत के किनारों पर हवा आने वाली दिशा (उत्तर-पश्चिम)...