कानपुर, जून 19 -- कानपुर। सीएसए के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्पादों के भौगोलिक चिन्हक (जीआई) पंजीयन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रजनीकांत द्विवेदी ने सरल एवं सहज ढंग से जीआई पंजीकरण एवं इसकी उपयोगिता, अंतरराष्ट्रीय बाजारोन्मुखी निर्यात आदि विषय प्रस्तुत किए। डॉ द्विवेदी ने बताया कि देश की विरासत उसकी भौगोलिक स्थितियों को वहां की विशेष गुणवत्ता के उत्पादन से होती है। अभी प्रदेश में 76 उत्पादों का उनके विशेष गुणों के आधार पर पंजीकरण हुआ है। डॉक्टर सुग्रीव शुक्ला ने प्रदेश में अभी तक हुए जीआई उत्पादों के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर डॉक्टर पीके सिंह, डॉ. विजय कुमार याद, डॉक्टर आरके यादव, डॉक्टर केशव आर्य ,डॉक्टर वी के त्रिपाठी उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर राज...