अमरोहा, अगस्त 14 -- सीएसएस इंटर कॉलेज में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत चार्ट बनाए। नर्सरी से कक्षा आठ तक के प्रतिभागियों ने मटकी व बांसुरी सजाई। वहीं कक्षा नौ से 12 तक के प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता दिवस पर चार्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। मटकी व बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता में निकुंज, लव्यांशी, गाथा, आरु व चार्ट प्रतियोगिता में शिवानी, तन्वी, जीवित, रागिनी आदि प्रथम स्थान पर रहे। कॉलेज प्रबंधक चंचल चौधरी ने कहा कि पर्वों पर आयोजित प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को देश की संस्कृति का बोध होता है। इस दौरान डायरेक्टर रेनू चौधरी, लक्ष्य, हंसिका सैनी, सादिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...