हरदोई, नवम्बर 22 -- हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज सीएसएन कॉलेज ग्राउंड में भव्य विवाह समारोह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यापक तैयारियों के बीच जिले भर से आए 750 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि विवाह समारोह में जोड़ों का निर्धारित धार्मिक एवं पारंपरिक रस्मों के साथ विवाह संपन्न करवाया जाएगा। विभाग की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री भी गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिए अनुमन्य धनराशि प्रदान की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए कई जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इनमें राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जयप्रकाश रावत, पूर्व सांसद अशोक रावत, विधायक माधवे...