कानपुर, नवम्बर 12 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में सरेराह गालीगलौज और रैगिंग के प्रयास का मामला सामने आया है। जिसमें जांच के बाद विवि प्रशासन ने दोषी मिले दोनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। कमेटी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को छह माह के लिए हॉस्टल और एक सेमेस्टर से निष्कासित कर दिया है। विवि के कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल में रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्र पांच नवंबर को भोजन करने तिलक हॉस्टल जा रहे थे। इसी दौरान, कुछ सीनियर छात्र भी वहां से गुजर रहे थे। रास्ते में ही किसी बात को लेकर जूनियर व सीनियर छात्रों में कहासुनी हो गई। इससे सीनियर छात्रों ने गालीगलौज करने के साथ रैगिंग का प्रयास किया। मगर, सूचना मिलते ही डीएसडब्ल्यू प्रो. मुनीश कुमार व चौकी इंचार्ज पहुंच गए। जिससे मामला शांत हो गया। ...