नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने अपनी नई रिपोर्ट में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ओजोन प्रदूषण के बढ़ते खतरे को लेकर चेताया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मियों के दौरान दिल्ली में करीब-करीब हर दिन ओजोन प्रदूषण का स्तर सुरक्षित सीमा से ऊपर रहा। साथ ही दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भी उन दिनों की संख्या बढ़ी है जब हवा में ओजोन प्रदूषण हावी था। चिंता की बात यह है कि इसका दायरा पहले से ज्यादा इलाकों में फैल गया है। सीएसई की कार्यकारी निदेशक और क्लीन एयर प्रोग्राम की प्रमुख अनुमिता रॉयचौधरी ने इस बारे में जानकारी दी कि इस बार गर्मियों में कई दिन ऐसे रहे जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में प्रदूषण के महीन कणों की जगह ओजोन, मुख्य प्रदूषक के रूप में दर्ज किया गया। 25 मई से 11 जून...