गुमला, अगस्त 15 -- गुमला, संवाददाता। डीडीसी दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में गुरूवार कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीडीसी ने हिंडालको को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। माइनिंग क्षेत्रों में नींबू,मिर्च, आम, लीची जैसी फसलों की खेती को बढ़ावा देने और सीएसआर क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर बल दिया गया। बैठक में हिंडालको ने बताया कि कंपनी टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें 350 की पोषण किट, दवाइयांऔर खाद्य पैकेट उपलब्ध करा रही है। बैठक में कंपनी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को शेयर उपलब्ध कराने, 50 आंगनबाड़ी केंद्र और 50 विद्यालयों की मरम्मत, जल मीनारों की मरम्मत और पाट क्षेत्र में पेयजल सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में...