लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार,संवाददाता। डीवीसी कंपनी के सीएसआर विभाग की टीम ने मंगलवार को एकल विद्यालय ग्राम जवाद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएसआर असिस्टेंट मैनेजर संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जैसे ही अधिकारी गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने उनका चंदन, टीका और पुष्पमाला से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अभिभावकों और ग्रामीणों से संवाद किया तथा गांव और विद्यालय के सामाजिक व शैक्षणिक विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। ग्रामीणों ने गांव के विकास से संबंधित अपनी अपेक्षाएं और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम में अंचल समिति के अभिनंदन प्रसाद, अंचल अध्यक्ष, अंचल सचिव राजेंद्र प्रसाद, पलामू चैप्टर उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, अवध कि...