रांची, मई 15 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सीएसआर योजना के तहत बचरा पीपल चौक के निकट स्थित बाल विकास विद्यालय में गुरुवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर 66 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष उत्तरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा सराहनीय कदम है। सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा दिए गए स्कूल बैग पाकर स्कूली बच्चे काफी खुश थे। इस अवसर पर पिपरवार क्षेत्र के सीएसआर ऑफिसर उज्जवल कुमार, स्कूल के प्...