रामगढ़, मई 3 -- केदला, निज प्रतिनिधि। माण्डू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र जीएम ऑफिस चरही में सीएसआर मद को लेकर मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो और सीसीएल अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक हजारीबाग क्षेत्र सत्यजीत कुमार ने किया। बैठक में विधायक ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अभी तक जो भी सीएसआर मद से काम हुआ है हम उसकी चर्चा करने नहीं आए हैं। अब हजारीबाग क्षेत्र के सीएसआर मद से कहीं कोई काम होता है तो उसकी जानकारी एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे मिलनी चाहिए। वहीं जहां भी काम होगा वहां पर काम शुरु होने से पहले शिलापट्ट लगेगा जिस पर योजना का नाम और प्राकलन राशि अंकित होगा। जिसका विधिवत उदघाटन में आपके पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे। काम कोई भी हो उसमें गुणवता का ख्याल ...