लातेहार, नवम्बर 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के सतं जोसेफ चर्च पारिस परिसर मे स्थित हॉफमैन काथलिक सेल्फ सपोर्टिंग कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय में गुरुवार को एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सोसाइटी ने अपने सीएसआर फंड के माध्यम से जनकल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाते हुए प्रखंड के नौ पारिसों के 56 यूनिट के कुल 270 वृद्ध जनों के बीच अल्युमिनियम स्टिक और वॉकर का वितरण किया। इसके साथ ही प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और स्मार्ट शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नौ स्मार्ट वन-इन-वन कंप्यूटर सेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फादर रोशन केरकेट्टा ने कहा कि सोसाइटी द्वारा हर वर्ष समाजहित में किए जाने वाले जनकल्याणकारी एवं शिक्षा-संबंधी कार...