बागपत, अक्टूबर 21 -- जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के पास में झाड़ियों की वजह से जहरीले जीव पनप गए थे। इससे मरीज और वहां से गुजरने वाले लोगों को भय रहता था। अब इससे मुक्ति मिलने जा रही है। जिला अस्पताल प्रशासन ने झाड़ियों को कटवा दिया, जहां सुंदर पार्क बनवाया जाएगा। इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस के पास में आईडीबीआई बैंक के सीएसआर फंड से आश्रय स्थल बनवाया जाएगा। इसका निर्माण शुरू हो गया है। आश्रय स्थल बनने से गर्मी, बरसात में लोगों को राहत मिलेगी। जिला अस्पताल परिसर में हर समय खुले में बायो मेडिकल वेस्ट पड़ा रहता था। इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडला रहा था। यहां से गुजरने वाले तीमारदार और कर्मचारियों को परेशानी होती थी। वहीं कूड़े के ढेर के पास में ही बड़ी-बड़ी झाड़ियां से भी जहरीले जीव परेशानी बढ़ा रहे थे। इन सब समस्याओं को ...