गाजीपुर, मई 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सीएसआर योजना के तहत 10 प्राथमिक विद्यालयों में 20 कक्षाओं के लिए दो सौ डेस्क बेंच, 20 कुर्सी, टेबल का योगदान किया गया। जिसे बुधवार को डीएम अविनाश कुमार एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर स्कूलों के लिए वाहनों को रवाना किया। इस दौरान प्रबंधक अग्रणी जिला प्रबन्धक राजदेव कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख आशीष कुमार, डिग्री कॉलेज शाखा प्रमुख विजय दुबे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...