लोहरदगा, अप्रैल 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, खान प्रभाग लोहरदगा में सीएसआर बॉक्साइट क्लस्टर द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला काआयोजन बगड़ू सभागार में सोमवार को शुभारंभ किया गया। मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी की अगुवाई में सीएसआर न्यूज लेटर स्पंदन का विमोचन किया गया। बेहतर भविष्य के लिए सामाजिक इंजीनियरिंग- थीम पर आधारित कार्यशाला का उद्देश्य साझा दृष्टिकोण विकसित करना, आंतरिक हितधारकों की अपेक्षाओं को समझना तथा उत्कृष्ट रणनीतियों को तैयार करना रहा। कार्यशाला को अध्यक्ष -माइंस एवं मिनरल्स बीके झा ने संबोधित करते हुए सीएसआर के माध्यम से आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने पर मार्गदर्शन किया। कार्यशाला के आयोजन की सराहना की। कॉर्पोरेट सीएसआर प्रमुख मुंबई अभिजीत कुमार ने भी सामाजिक भागीदारी बढ़ान...