लोहरदगा, सितम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। सीएसआर की बैठक शुक्रवार को लोहरदगा समाहरणालय सभाकक्षा में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कंपनी और विभिन्न बैंकों द्वारा सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें किस्को और पेशरार प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करनेवाले लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए ली गई योजनाओं का कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश कंपनी को दिया गया। साथ ही, वायु की गुणवत्ता व अन्य इंडेक्स प्रदर्शित करने वाले एलईडी स्क्रीन लगवाने, तिसिया स्थित ब्रिकेटिंग प्लांट के मशीन की मरम्मति कराने, किस्को व पेशरार प्रखंडों के विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध कराने, पाखर स्थित हिण्डाल्को के अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति करने संबंधित निर्देश दिएगये। अस्पताल में ...