जमशेदपुर, मई 15 -- "स्वच्छता पखवाड़ा 2025" अभियान के तहत सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल) जमशेदपुर द्वारा रेलवे प्राधिकरण के सहयोग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल और सीएसआईआर-एनएमएल की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. शर्मिष्ठा सागर ने किया। एनएमएल-टीम में डॉ. एस. शिवाप्रसाद, डॉ. रघुवीर सिंह, जय शंकर शरण, डॉ. संजय अग्रवाल, उदय भास्कर राव, विप्लव विशाल, भोला आज़ाद, वाई. उषा और कई अन्य शामिल थे, जो रेलवे अधिकारियों की एक टीम के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई के अलावा, सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक द्वारा टाटानगर के एरिया मैनेजर को चार पौधे और...