सीवान, अगस्त 13 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत सीएसआईआर फ्लोरिकल्चर मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के किसान उपस्थित हुए। इस दौरान किसानों को फूल की खेती एवं हल्दी की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आए हुए किसानों के मध्य 90 हजार पौधों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ और आत्म परियोजना सीवान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इसमें भगवानपुर, गोरेयाकोठी समेत अन्य प्रखंड के किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के वक्ता सीएसआईआर, लखनऊ के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने किसानों को पौधे की खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार ने किसानों को पौधे की देखभाल एवं बीमारियों स...