जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला द्वारा भारत सरकार के खान मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय के सहयोग से 06-08 नवंबर 2025 के दौरान जमशेदपुर में क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस 2025 का आयोजन करेगी। महत्वपूर्ण धातुओं की बढ़ती स्वदेशी मांग को देखते हुए, यह सम्मेलन नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और उद्योगों को एक मंच पर लाएगा। सीएसआईआर-एनएमएल द्वारा आयोजित क्रिटिकल मिनरल्स पर यह पहला कार्यक्रम है, जिसे भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय क्रिटिकल मिनरल्स मिशन (एनसीएमएम) के तहत उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के रूप में मान्यता मिलने के बाद आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, महत्वपूर्ण खनिज सज्जीकरण, प्राथमिक और द्वितीयक (पुनर्चक्रण) स्रोतो...