जमशेदपुर, दिसम्बर 15 -- सीएसआईआर -नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेटरी जमशेदपुर ने स्टील इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के लिए एनालिटिकल और कैरेक्टराइजेशन क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से "स्टील इंडस्ट्री के कच्चे माल और मेटालर्जिकल बाय-प्रोडक्ट्स का विश्लेषण " नामक पांच-दिवसीय कॉर्पोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया है। यह प्रोग्राम 15-19 दिसंबर 2025 तक सीएसआईआर एनएएमएल कैंपस में आयोजित किया जा रहा है।इस प्रोग्राम का औपचारिक उद्घाटन सीएसआईआर -एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने किया, जिन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में सस्टेनेबिलिटी की दिशा में एक मुख्य रास्ते के रूप में स्टील प्लांट के बाय-प्रोडक्ट्स के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने स्टील सेक्टर में ज़ीरो-एमिशन और सर्कुलर इकोनॉमी के तरीकों के महत्व पर प्रकाश डाला और इन राष्ट्रीय सस्टेन...