जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- मंगलवार को ई-यंत्रम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्लांट का उद्‌घाटन एएमटीज़ कैम्पस, विशाखापत्तनम में हुआ। इस प्लान्ट का उद्‌घाटन पद्‌मश्री प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने किया। प्रो. सुद भारत सरकार में प्रधान वैज्ञानिक सलाह‌कार हैं। डॉ. जितेंद्र शर्मा (एमडी & सीईओ एएमटीज़ भी इस उद्‌घाटन समारोह में उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मार्च 2025 में सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपूर एवं ई-यंत्रम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच तकनिकी ट्रान्सफर हेतु एमओयू करार हुआ था। करार के दौरान सीएसआईआर-एनएमएल के तरफ से डॉ. मनीष कुमार झा, परियोजना प्रमुख, डॉ. संदीप घोष चौधुरी, निदेशक, डॉ. शीतल कुमार पाल, व्यापार प्रमुख एवं टीम के सदस्य उपस्थित थे। रिसाइक्लिंग कम्पनी के तरफ से आशीष लोहिया एवं विष्णु लोहिया उपस्थित थे। दोनों कम्पनी के निदेशक है। ए...