प्रयागराज, नवम्बर 29 -- सीएवी इंटर कॉलेज में 2023-24 तथा 2024-25 शैक्षणिक सत्र में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक भगवती प्रसाद सिंह, अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण टंडन, न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रबंधक हनुमान प्रसाद उपाध्याय आदि ने मेधावियों को सम्मान पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान की। 2023-24 सत्र के हाईस्कूल टॉपर ऋषभ त्रिपाठी व अंकिता संजय गुप्ता और इंटर विज्ञान वर्ग के टॉपर अखिलेश यादव व विमला देवी, जबकि 2024-25 सत्र के हाईस्कूल टॉपर आदर्श सिंह, कृति यादव व वैभव सिंह और इंटर विज्ञान वर्ग के टॉपर बलराम व रमा तिवारी को पूर्व मुख्य न्यायाधीश यतीन्द्र सिंह ने स्व. रमाशंकर श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार दिया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य केके प्रसाद ने किया। ...