प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज। सहायक निबंधक का कार्यालय स्थानांतरित किया जाएगा। कार्यालय स्थानांतरित करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के पास प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को अनुमोदन मिलने के बाद नए कार्यालय का निर्माण होगा। जिला जज परिसर के सामने सहायक निबंधक कार्यालय में विवाह पंजीकरण और जमीनों की रजिस्ट्री आदि होती है। यहां सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ अधिक होती है। भीड़ अधिक होने के चलते कार्यालय में काम से आए लोगों को अक्सर बाहर इंतजार करना पड़ता है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। भीड़ को देखते हुए कार्यालय शिफ्ट करने की योजना बनी। इसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा गया। सीएवी इंटर कॉलेज के पास शिक्षा विभाग की भूमि पर कार्यालय बनाने की योजना है। यहां जमीन अधिक होने की वजह से बड़ा कार्यालय बनाया...