मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में विश्व गुरुवार को दृष्टि दिवस मनाया गया। संस्थान की ओर से 29 जगहों पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल एवं अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट शामिल रहे। संस्थान की ओर से 5673 स्कूली बच्चों को निशुल्क नेत्र जांच के बाद चिह्नित कर 400 चश्मे वितरित किए गए। आउटरिच प्रोजेक्ट हेड लोकेश चौहान ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों एवं नवयुवकों को मायोपिया तथा अन्य गंभीर नेत्र रोगों के प्रति सचेत करना है। आउटरिच मैनेजर सत्यप्रकाश शर्मा, आयुष, रवि, शान-ए-आलम, सौरभ, मोहित, उदय पाल, ध्रुव, राहुल, अर्चना, शिल्पा, वैशाली आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...