बिहारशरीफ, मई 15 -- सीएलसी, प्रैक्टिकल फीस में लगाया वसूली का आरोप 8 सूत्री मांग को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन अगर सुनवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन: एबीवीपी फोटो: एबीवीपी: बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रभारी प्राचार्य को मांग पत्र देते हुए। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। किसान कॉलेज में छात्रों के लिए व्यवस्थाओं से खफा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय प्रशासन को 8 सूत्री मांग पत्र देकर सुधार की चेतावनी दी। जिला संयोजक प्रतीक राज ने कहा कि प्रमुख मांगों में सीएलसी और मार्कशीट के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाना, पुस्तकालय से बच्चों को किताबें दिलवाने की व्यवस्था करना, छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त शौचालय का इंतजाम करना और प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली बंद करना शामिल है। परिषद ने यह भी मांग की है...