जामताड़ा, नवम्बर 22 -- सीएलडबल्यू ई सीसीएस लिमिटेड स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित मिहिजाम, प्रतिनिधि। इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ईयर-2025 के अवसर पर आयोजित 72वें ऑल इंडिया कोऑपरेटिव वीक सेलिब्रेशन में वेस्ट बर्दवान रेंज की अग्रणी संस्था सीएलडबल्यू ई सीसीएस लिमिटेड को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव यूनियन और कोऑपरेटिव राइट्स वेस्ट बर्दवान रेंज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया। संस्था के चेयरमेन समीर कुमार दास उर्फ बापी ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 20 नवंबर तक कोऑपरेटिव वीक सेलिब्रेशन मनाया गया। कार्यक्रम में मंत्री एवं चेयरमैन नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती की विशेष उपस्थिति रही। सीएल डब्ल्यू ई सीसीएस लिमिटेड का सालाना टर्नओवर करीब 200 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। संस्था स...