बस्ती, अक्टूबर 25 -- बस्ती। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बस्ती में संबद्ध सीएलटीसी के बर्खास्त होने से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम प्रभावित है। एक महीने से सीएलटीसी की तैनाती नहीं होने से पीएम आवास योजनाओं का क्रियान्वयन ठप हो गया है। इस वजह से आवेदन सहित अन्य काम पूरी तरह से प्रभावित हैं। इस बाबत एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि सीएलटीसी की तैनाती के लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है पूर्व में तैनात सीएलटी का लेखपाल में चयन होने के कारण त्याग पत्र सौंप दिया था, इससे विभागीय कामकाज अवरुद्ध हो गया था। बस्ती में डूडा का कामकाज प्रभावित न हो लिहाजा बलरामपुर में तैनात सीएलटीसी शुभम श्रीवास्तव को यहां से संबद्ध कर दिया गया था। दोनों जिलों का सीएलटीसी का चार्ज होने के कारण शुभम को तीन-तीन दिन दोनों जि...