रामपुर, जनवरी 10 -- सीडीओ ने शनिवार को स्वार व बिलासपुर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में पहुंचक सीएलएफ समूह का निरीक्षण किया। स्वार की ग्राम पंचायत शिवपुरी में सीएलएफ को घर से संचालित किया जा रहा था, अभिलेखों का रखरखाव अच्छी स्थिति में नहीं पाया गया। गांव शिवपुरी और नरखेड़ी में मानक के अनुरूप रजिस्टर उपलब्ध नहीं मिले और स्वयं सहायता समूह को दिए गए फंड के सापेक्ष समूहों से की गई रिकवरी से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया और न ही समूहों की बैठकों के दौरान कार्यवाही रजिस्टर पर संबंधित समूह के सदस्यों के हस्ताक्षर पाए। सीएलएफ में फर्नीचर खरीदने के लिए जो धनराशि दी गई थी उससे फर्नीचर भी नहीं खरीदा गया और ना ही सीएलएफ मैनेजर या लेखाकार को रखा गया है। इस पर सीडीओ ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत शिवपुरी के बीएमएम होविंद्र सिंह एवं ग्राम पंचायत नरखे...