सराईकेला, जुलाई 8 -- सरायकेला।नगर भवन सभागार सरायकेला में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सक्रिय दीदियों के सशक्तिकरण, क्षमता विकास एवं उनकी प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित सक्रिय दीदियों ने सहभागिता की। कार्यशाला के माध्यम से उन्हें वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, आजीविका संवर्धन योजनाओं, विपणन तकनीकों एवं बैंकिंग सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के वरीय एवं सहायक पदाधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं से लाभान्वित होने एवं आवेदन ...