भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 13 मई को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आएंगे। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम के अलावा कई मंत्री भी साथ होंगे। मुख्यमंत्री भागलपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के समापन अवसर पर शिरकत करेंगे। 13 मई को बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इसी दिन वे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यहां 10 बेड के पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर के निर्माण का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। हेलीपैड से लेकर तमाम सरकारी भवनों की सफाई का काम चल रहा है। सर्किट हाउस के सभी कमरे सीएम और अन्य सहयोगी मंत्रियों के लिए आरक्षित किया गया है। सीएम करीब दो घंटा भागलपुर में रहेंगे। मुख्यमंत्री...