देहरादून, नवम्बर 17 -- राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के विकास के लिए दिए गए सुझावों पर धामी सरकार ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया। इसके तहत एक जिला-एक मेला योजना के तहत चयनित स्थानीय सांस्कृतिक मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया जाएगा। इसके आयोजन का खर्च सरकार उठाएगी। इसके साथ ही राज्य में योग, अध्यात्म, आयुर्वेद हब बनाने के लिए हर ब्लॉक के एक गांव को आध्यात्मिक गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के सुझावों पर अमल करने की रणनीति पर चर्चा की करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक जिला-एक मेला योजना में मेलों के आयोजक वही रहेंगे। राज्य सरकार केवल सहायता और जरूरी सहयोग देगी। अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र के द्रोणगिरी, चंपावत के श्यामलाताल-देवी धूरा ...