चम्पावत, नवम्बर 25 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने सीएम हेल्पलाइन और सेवा का अधिकार के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हेल्प लाइन में दर्ज की समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराने, कार्यालयों में सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी विभागों को नशा मुक्त भारत अभियान को और अधिक प्रभावी, व्यापक तथा तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि युवाओं और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। बैठक में सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...