चमोली, अक्टूबर 31 -- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर चमोली जिले में सबसे अधिक शिकायतें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से संबंधित दर्ज की गई हैं। विभाग स्तर पर 46 शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं, जिनका अभी तक समाधान नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए विभाग को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी एल-1 और एल-2 अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता, समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों के स्थानांतरण की स्थिति में हेल्पलाइन पोर्टल पर कार्यभार ग्रहण करने वाले अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर तत्काल अपडेट किया जाए। डीएम ने कहा कि कोई भी शिकायत किस...